
गाजीपुर – बांदा जेल में बंद रहे माफिया मुख्तार अंसारी की पहली बरसी 30 मार्च को मनाई जाएगी। उनका निधन 28 मार्च 2024 को हुआ था, लेकिन अंतिम संस्कार 30 मार्च को किया गया था, इसलिए बरसी इसी दिन होगी। परिवार स्तर पर इसकी तैयारियां चल रही हैं।
मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे और मऊ से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी के भी इस मौके पर शामिल होने की संभावना है। बता दें कि गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की मौत बांदा जेल में हार्ट अटैक से हुई थी। पोस्टमॉर्टम के बाद 29 मार्च को उनका शव मुहम्मदाबाद लाया गया, जहां अगले दिन 30 मार्च को उन्हें कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
उनकी पत्नी आफ्शा अंसारी और बड़े बेटे अब्बास अंसारी अंतिम दर्शन नहीं कर सके थे। हालांकि, अब्बास 10 अप्रैल 2024 को पिता की कब्र पर पहुंचे थे, लेकिन आफ्शा अंसारी अब तक वहां नहीं गईं।
परिवारिक सूत्रों के अनुसार, मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी रमज़ान के आखिरी हफ्ते में मस्जिद में हैं। वे ईद का चांद दिखने के बाद घर लौटकर मुख्तार अंसारी की कब्र पर दुआ करेंगे।
