Saturday, September 13, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalआशापुर में विधायक सुशील सिंह ने किया एवरेस्ट फूड कोर्ट का उद्घाटन

आशापुर में विधायक सुशील सिंह ने किया एवरेस्ट फूड कोर्ट का उद्घाटन

वाराणसी – आशापुर क्षेत्र में रविवार को एवरेस्ट फूड कोर्ट (EFC) का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। गाज़ीपुर के प्रतिष्ठित समाजसेवी सत्येंद्र सिंह के नए प्रतिष्ठान का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह तथा विशिष्ट अतिथि हिंदू युवा वाहिनी वाराणसी के निःमंडल प्रभारी अम्बरीश सिंह भोला ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।इस अवसर पर विधायक सुशील सिंह ने कहा कि “एवरेस्ट फूड कोर्ट जैसे प्रतिष्ठान क्षेत्र की पहचान को नया आयाम देंगे और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे। यह पहल स्थानीय विकास के लिए प्रेरणादायी है।”

वहीं विशिष्ट अतिथि अम्बरीश सिंह भोला ने अपने संबोधन में कहा कि “सत्येंद्र सिंह जैसे समाजसेवी हर कार्य में समाजहित को प्राथमिकता देते हैं। फूड कोर्ट क्षेत्रवासियों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ सामाजिक सौहार्द को भी मजबूत करेगा।”समारोह में धानापुरा प्रमुख अजय सिंह, पप्पू सिंह, हिंदू युवा वाहिनी अध्यक्ष अमित सिंह, गहमर मंदिर के महंत आकाश राज तिवारी, पंकज तिवारी, बृजेश सिंह शेरू, रघुराज प्रताप सिंह, शरद उपाध्याय और अतुल तिवारी मोनू सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।एवरेस्ट फूड कोर्ट का शुभारंभ न केवल व्यवसायिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि सामाजिक सरोकारों को भी मजबूती प्रदान करने वाला साबित होगा।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button