ग़ाज़ीपुर – जंगीपुर थाना परिसर में शनिवार को समाधान दिवस के अवसर पर महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा तथा स्वावलंबन को ध्यान में रखते हुए मिशन शक्ति अभियान (फेज-5) के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी व राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में एस.एस. पब्लिक स्कूल और आत्मप्रकाश महाविद्यालय, जंगीपुर की छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की। उन्हें शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली और शिकायत निस्तारण की प्रक्रिया को नजदीक से समझने का अवसर मिला। छात्राओं को बारी-बारी से ‘थानाध्यक्ष’ बनाकर यह अनुभव कराया गया कि प्रशासनिक जिम्मेदारियां किस तरह निभाई जाती हैं और किस प्रकार जनता की समस्याओं का समाधान किया जाता है।थानाध्यक्ष ने मिशन शक्ति अभियान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को न केवल सुरक्षा प्रदान करना है बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और जागरूक बनाना भी है। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को समाज में सक्रिय भूमिका निभाने और अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने का संदेश दिया गया।