गाजीपुर – मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के उद्देश्य से व्यापक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। थाना खानपुर क्षेत्र के ग्राम गोरखा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दूधनाथ चौहान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुरैनी थाना शादियाबाद, रेलवे स्टेशन दुल्लहपुर, थाना जंगीपुर, थाना बिरनो, सैदपुर, मरदह, दिलदारनगर, रामपुर माझा तथा कई ग्राम पंचायतों में यह कार्यक्रम संचालित किए गए।कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की विशिष्ट उपलब्धियों के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही, जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीण महिलाओं, विद्यालयों, अस्पतालों और सार्वजनिक स्थलों पर मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों से लोगों को अवगत कराया गया। विद्यालयों में छात्राओं और बच्चों को महिला सुरक्षा से संबंधित हेल्पलाइन नंबर — 112, 1090, 181, 1076 और 108 — की जानकारी दी गई।मिशन शक्ति केंद्र शादियाबाद व बिरनो में महिलाओं की शिकायतें सुनी गईं और उन्हें प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन सेवाओं जैसे 1090 (वूमेन पावर लाइन), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा), 108 (एंबुलेंस सेवा) और 1930 (साइबर हेल्पलाइन) की जानकारी दी गई।थाना दुल्लहपुर की टीम ने ग्राम देवा में शिकायत पेटिका के उपयोग के बारे में बताया, वहीं मुहम्मदाबाद और नोनहरा की टीम ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से अवगत कराया। शादियाबाद मार्केट में भी महिलाओं को विभिन्न योजनाओं और सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक किया गया।कार्यक्रम में पुलिस विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग और ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी सक्रिय रूप से शामिल रहे। इस अवसर पर शिक्षिकाओं, छात्राओं और अन्य महिलाओं को सम्मानित कर उनके योगदान की सराहना की गई।














