गाज़ीपुर – पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के निर्देशन में अपराध रोकथाम और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बिरनो पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष बालेन्द्र कुमार की देखरेख में मोबाइल गुमशुदगी की शिकायतों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान CEIR पोर्टल के माध्यम से लोकेशन ट्रेस कर दो गुमशुदा मोबाइल बरामद किए गए। बरामद मोबाइलों में एक Realme Pro और दूसरा Oppo A79 5G शामिल है। पुलिस ने नियमानुसार मोबाइल के असली मालिकों श्रवण कुमार प्रजापति पुत्र पतिराम निवासी हरबल्लमपुर तथा अरविन्द बिन्द पुत्र रामदरश बिन्द निवासी रुहीपुर, थाना बिरनो जनपद गाज़ीपुर को बुलाकर सुपुर्द कर दिया। बरामदगी से मोबाइल मालिकों ने राहत की सांस ली और पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।