नोएडा (सेक्टर-70):फ़र्स्टवन रिहैब फ़ाउंडेशन की ओर से गुरुवार को विशेष मेडिकल वर्कशॉप और सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय था— “कंधे और उससे जुड़ी समस्याएं”। इसमें एमिटी विश्वविद्यालय के फिजियोथेरेपी और ऑक्युपेशनल थेरेपी विभाग के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और विशेषज्ञों से व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि रहे केंद्रीय मंत्री
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और कहा:
“ऐसे मेडिकल वर्कशॉप और सेमिनार विद्यार्थियों को न केवल सैद्धांतिक ज्ञान प्रदान करते हैं, बल्कि व्यावहारिक अनुभव भी देते हैं, जो उनके भविष्य के लिए बेहद उपयोगी है।”
विशेषज्ञों ने साझा किया अनुभव
फ़ाउंडेशन की निदेशक डॉ. दीक्षा श्रीवास्तव ने कंधे के जोड़ की संरचना, बायोमैकेनिक्स और सामान्य समस्याएं जैसे फ्रोजन शोल्डर और रोटेटर कफ इंजरी पर विस्तार से जानकारी दी।
डॉ. महिपाल सिंह ने विद्यार्थियों को क्लिनिकल आकलन एवं पुनर्वास तकनीकों का प्रशिक्षण दिया।
वहीं, फ़ाउंडेशन की सीईओ डॉ. सुष्मिता भाटी ने समग्र पुनर्वास (Holistic Rehabilitation) की अवधारणा पर जोर देते हुए कहा—
“चिकित्सक का काम केवल उपचार करना ही नहीं, बल्कि रोगी की जीवन-गुणवत्ता को बेहतर बनाना भी है।”
#Noida नोएडा सेक्टर-70 में @Firstonerehab फ़र्स्टवन रिहैब फ़ाउंडेशन की मेडिकल वर्कशॉप 🩺
मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री @BlvarmaBJP बी.एल. वर्मा ने विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र दिए।
कंधे की समस्याओं व पुनर्वास तकनीकों पर विशेषज्ञों ने दिया प्रशिक्षण।
#Noida #Health #Workshop pic.twitter.com/p0flXlxMnS— PARDAPHAAS NEWS (@pardaphaas) August 28, 2025
सफल संचालन व विशेष उपस्थिति
कार्यक्रम का संचालन दिव्या कार्की और पियूष कांडपाल ने किया। इस दौरान डॉ. अभिषेक राज, प्रशासनिक प्रमुख कृष्णा यादव, विशेष शिक्षिका इलिका रावत और सौम्या सोनी भी उपस्थित रहे।
फ़ाउंडेशन का उद्देश्य
सेंटर मैनेजर सुरभि जैन ने कहा कि फ़र्स्टवन रिहैब फ़ाउंडेशन का लक्ष्य युवाओं को सिर्फ सैद्धांतिक शिक्षा नहीं बल्कि व्यावहारिक और जीवनोपयोगी कौशल भी प्रदान करना है।
“इस तरह के मेडिकल वर्कशॉप और सेमिनार विद्यार्थियों को दक्ष बनाते हैं, ताकि वे समाज और राष्ट्र की प्रगति में सार्थक योगदान दे सकें।”