Sunday, November 2, 2025
Your Dream Technologies
HomePoliticsयूसुफपुर में श्री राम कथा महोत्सव का शुभारंभ, विधायक मन्नू अंसारी ने...

यूसुफपुर में श्री राम कथा महोत्सव का शुभारंभ, विधायक मन्नू अंसारी ने भगवा गमछा पहनकर लिया भाग

गाजीपुर – यूसुफपुर स्थित माता महाकाली मंदिर परिसर में रविवार को श्री राम कथा अमृत वर्षा महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। समाजसेविका मीरा राय ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, भगवान शंकर, राधा-कृष्ण और माता काली की झांकियों, हाथी-घोड़े और ढोल-नगाड़ों के साथ निकली इस यात्रा ने पूरे नगर में भक्ति का वातावरण बना दिया। हजारों महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर श्रद्धा भाव से इसमें भाग लिया।इस यात्रा में मोहम्मदाबाद विधानसभा के सपा विधायक सुहेब (मन्नू) अंसारी भी शामिल हुए। मुख्तार अंसारी और सांसद अफजाल अंसारी के भतीजे मन्नू अंसारी भगवा गमछा धारण किए हुए नजर आए। उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ फूल-मालाएं चढ़ाईं और आशीर्वाद लिया। विधायक के इस रूप को देखकर लोगों ने इसे “गंगा-जमुनी तहज़ीब” की मिसाल बताया। क्षेत्रवासियों ने उनकी धार्मिक सहभागिता को एकता और सद्भाव का प्रतीक माना। इस आयोजन ने सामाजिक सौहार्द और भक्ति दोनों का अनूठा संगम प्रस्तुत किया।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button