
गाजीपुर: स्टेशन चौराहे पर इलेक्ट्रिक रिक्शा के ऊपर चढ़कर डांस कर रहे पोस्टमार्टम हाउस में कार्यरत चंद्रशेखर रावत की 27 मार्च 2025 की देर रात गिरने से मौत हो गई। अचेत अवस्था में उन्हें ई-रिक्शा से सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर इमरान ने ईसीजी कराने के बाद मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि रिक्शा चालक ने गाड़ी आगे बढ़ा दी, जिससे संतुलन बिगड़ने पर चंद्रशेखर रावत नीचे गिर गए। घटना की सूचना मिलने पर उनके पुत्र सूरज, बहू और पुत्री अस्पताल पहुंचे। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।
विशेश्वरगंज चौकी इंचार्ज रोहित कुमार द्विवेदी को सूचना देकर पंचायतनामा की प्रक्रिया शुरू करवाई गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।