Wednesday, July 2, 2025
Your Dream Technologies
HomeUttar Pradeshगाज़ीपुर - महाहर धाम पहुंचीं डीएम एसपी ने किया औचक निरीक्षण, दिया...

गाज़ीपुर – महाहर धाम पहुंचीं डीएम एसपी ने किया औचक निरीक्षण, दिया विधुत विभाग को शख्त निर्देश


गाजीपुर – हिन्दुओं का पवित्र त्यौहार श्रावण मास प्रारम्भ हो रहा है। श्रावण मास मे काफी संख्या मे श्रद्धालु/कावड़ यात्रियों की भीड़-भाड़ एवं मुख्य मंदिरो पर जाने हेतु जलाभिषेक के लिए आवागमन होता है। जिस हेतु कावरियों द्वारा जल भर कर महाहर धाम तक शान्तिपूर्ण, सकुशल सम्पन्न कराने के उद्वेश्य से जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ईराज राजा ने आज महाहर धाम का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने सम्पूर्ण व्यवस्थाओ का जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए सारी व्यवस्थाएॅ पूर्व मे ही पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। उन्होने कावड़ यात्रा के दौरान कही किसी प्रकार की घटना घटित न हो इस हेतु रास्तो के जर्जर विद्युत तार हटवाने, मरदह से महाहर घाम तक की खराब सड़को को की मरम्मत करवाने, रूट डायवर्ज, बैरिकेटिग, श्रद्धालुओ के वाहनो के पार्किग की व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम एवं पेयजल की व्यवस्था हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया।


उन्होने महाहर धाम पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, कावरियों की निगरानी हेतु सी0सी0टी0वी0 कैमरा, कन्ट्रोल रूम, बैरिकेटिंग आदि के व्यवस्था का जायजा लेते हुए अवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने घाट से कावरियों को पानी भरने मे कोई असुविधा न हो इस विषय पर ई0ओ0 नगर पालिका एवं साथ ही बैरिंकेटिग, चेन्जिग रूम, शौचालय तथा लाईट की व्यवस्था हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया। ग्रामीण क्षेत्रो में बैरिकेटिंग, लाईट की व्यवस्था के साथ सड़कों को गढ़ढा मुक्त करने का निर्देश दिया। कावर यात्रा के दौरान ध्वनि विस्तारण यंत्रो का तय समय सीमा के अन्तर्गत प्रयोग करने, शहर में भारी गाड़ियों का रूट डायवर्जन करने के सम्बन्ध पुलिस अधीक्षक ने अपने मातहतो को निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, उपजिलाधिकारी सदर एवं कासिमाबाद , अपर पुलिस अधीक्षक (नगर,) अन्य सम्बन्धित अधिकारियो के साथ पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।


जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रचारित।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button