गाजीपुर। कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के रोहिली गांव के पास शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार कीर्तन गायक अवधेश यादव की मौत हो गई। यह दुर्घटना कासिमाबाद-गाजीपुर मार्ग पर उस समय हुई जब उनकी बाइक की सामने से आ रही एक कार से जोरदार टक्कर हो गई।मृतक की पहचान सुकहा गांव निवासी अवधेश सिंह यादव (लगभग 50 वर्ष) के रूप में हुई है। वे पाराहु बाबा मंदिर पर आयोजित भंडारे में कीर्तन गाने के बाद घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है।परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।