जखनिया (गाजीपुर): रविवार शाम जखनिया के गौरा खास गांव निवासी वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी शिवलोचन राम (55 वर्ष) की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, पत्रकार शिवलोचन राम अपने खेत में गेहूं की सिंचाई करने के बाद खाद लेने जखनिया जा रहे थे। इसी दौरान शहाबपुर सोंमर राय गांव निवासी गौरव चौहान (पुत्र शिवराम चौहान) अपने रिश्तेदार सत्यम चौहान के साथ जखनिया से घर लौट रहा था। जब दोनों बाइकों की रेलवे आरसीसी सड़क के पास आमने-सामने भिड़ंत हो गई, तो टक्कर इतनी भीषण थी कि शिवलोचन राम सड़क पर औंधे मुंह गिर पड़े, जिससे उनके सिर और गर्दन में गंभीर चोटें आईं।
घटना स्थल पर ही शिवलोचन राम की मौत हो गई।
शोक में डूबा पत्रकार समाज और परिवार
पत्रकार की मौत की खबर सुनते ही स्थानीय पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार और शुभचिंतक गहरे सदमे में हैं। शिवलोचन राम ‘भारत ए टू जेड न्यूज़’ के जिला रिपोर्टर थे और समाजसेवा में भी सक्रिय रहते थे।
परिजनों ने बताया कि वे चार भाइयों में सबसे छोटे थे और अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।