
गाजीपुर: लोक निर्माण विभाग (PWD) के जूनियर इंजीनियर (JE) और मेठ के साथ हुई मारपीट के विरोध में कर्मचारियों और अधिकारियों ने आज लोक निर्माण विभाग के कार्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती।
क्या है मामला?
जखनिया विधायक के प्रतिनिधि पर JE और मेठ के साथ मारपीट व गाली-गलौज का आरोप है। इस घटना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद, आरोपी को सत्ता पक्ष से जुड़े होने के कारण अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया। इससे नाराज कर्मचारियों ने आज ईद के बावजूद प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो जिले के सभी कार्यालयों और विद्यालयों में तालाबंदी कर दी जाएगी।
कर्मचारियों और संघों का समर्थन
इस आंदोलन को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ, और उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ का समर्थन मिला है।
धरना सभा को संबोधित करते हुए इं. बी.एल. गौतम (अध्यक्ष, कर्मचारी अधिकारी महासंघ) ने विधायक प्रतिनिधि के कृत्य को “अत्यंत निंदनीय” बताया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष अंबिका दूबे और जिला मंत्री बैजनाथ तिवारी ने कहा कि यदि जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो मजबूरन “सीधी कार्यवाही” की जाएगी।
गैंगस्टर एक्ट लगाने की मांग
संघर्ष समिति के चेयरमैन विनीत राय ने आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट और गुंडा एक्ट लगाने की मांग की।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से हस्तक्षेप की मांग
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे इं. सुरेंद्र प्रताप (जिलाध्यक्ष, डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ) ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से प्रभावी हस्तक्षेप की अपील की। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो जिले भर के सरकारी कार्यालयों और विद्यालयों में पूर्ण तालाबंदी कर दी जाएगी।
धरना सभा में मौजूद प्रमुख लोग
धरना सभा को मुख्य रूप से इं. बी.एल. गौतम, इं. जय प्रकाश यादव, इं. संतोष कुमार, इं. रामवीर यादव, इं. विजय पाल, इं. अनुराग यादव, इं. सुभाष, इं. रमेश पाल, इं. कृष्ण मुरारी, इं. रमाशंकर यादव, इं. महेश कुमार, इं. राकेश चौहान, इं. आशीष श्रीवास्तव, इं. राजेश यादव, मनोज यादव, पंचम यादव, अवधेश कुशवाहा, रणजीत यादव, रमाकांत यादव, नफीस अहमद, इं. विनोद कुमार, कृष्णा नंद सिंह, सुरेंद्र यादव, ठेकेदार राहुल सिंह, मनोज राय, आलोक सिंह, सौरभ सिंह, पिंकू पांडेय, सुभाष सिंह, सर्वजीत यादव, प्रमोद सिंह, रविंद्र यादव, इं. अनंत लाल, इं. जितेंद्र बहादुर, इं. रामधनी, इं. दिवाकर विक्रम सिंह, इं. जितेंद्र कुमार यादव, इं. विवेक चौरसिया, इं. ओमप्रकाश गुप्ता, इं. नवीन कुमार, इं. राम मुरार राम आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता इं. बी.एल. गौतम और संचालन संयोजक इं. सुरेंद्र प्रताप व इं. राजेश यादव ने संयुक्त रूप से किया।
