
गाजीपुर – जंगीपुर थाना क्षेत्र के अरशदपुर गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें मकान की ढलाई के दौरान अचानक बल्ली खिसक जाने से ठेकेदार शिवलोचन राम (निवासी भवरहा, थाना बिरनो) की दबकर मौत हो गई, जबकि मजदूर राजाराम गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, अरसदपुर निवासी कबाड़ी के दुकान के संचालक मनोज प्रसाद गुप्ता के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था, जब ठेकेदार शिवलोचन राम नीचे किसी काम से गए तभी अचानक पूरा बल्ली पटरा सरिया भरभरा कर नीचे गिरने से वह दब गए और मजदूर राजाराम भी नीचे गिरकर घायल हो गया। आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने शिवलोचन को मृत घोषित कर दिया। राजाराम की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मृतक शिवलोचन राम के परिवार में दो पुत्र और एक पुत्री हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेजा गया है। इस घटना के बाद से ही मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वही खबर लेकर लिखे जाने तक पुलिस महकमा कार्यवाही में जुटा रहा।