RJ Simran Singh: जम्मू की धड़कन कही जाने वाली RJ सिमरन सिंह के सुसाइड केस को पुलिस ने क्लोज कर दिया है। 25 दिसंबर को गुरुग्राम स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर सिमरन ने आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद से ही परिवार और करीबी गहरे सदमे में हैं। अब सिमरन के माता-पिता और नाना ने उनके जीवन से जुड़े कई भावुक किस्से साझा किए और बताया कि आखिर क्यों सिमरन ने यह कदम उठाया।
काम के दबाव से टूट गई सिमरन
सिमरन के पिता जसविंदर सिंह ने बताया कि वह लंबे समय से काम के दबाव के चलते अवसाद में थीं। उन्होंने कहा, “सिमरन अक्सर काम के तनाव की बात करती थी, लेकिन उसने कभी किसी व्यक्ति का नाम लेकर अपनी परेशानी नहीं बताई।”
सिमरन की मां सोनी सिंह ने कहा कि उनकी बेटी पिछले कुछ वर्षों से अवसादरोधी दवाइयां ले रही थी। उन्होंने बताया, “24 दिसंबर को सिमरन ने हमें वीडियो कॉल की थी। वह उदास दिख रही थी, लेकिन उसने कुछ भी ऐसा नहीं कहा जिससे लगे कि वह इतना बड़ा कदम उठाएगी।”
अफवाहों का खंडन
सिमरन के परिवार ने उन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया, जिसमें उनकी मौत को हत्या से जोड़ा जा रहा था। परिवार ने कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही बातें पूरी तरह गलत हैं। उनके पिता ने स्पष्ट किया, “हम जानते हैं कि हमारी बेटी ने आत्महत्या की है। कृपया इस केस को और न उछालें।”
बड़े सपनों वाली लड़की
सिमरन के नाना जोगा सिंह ने उन्हें याद करते हुए कहा, “सिमरन बचपन से ही बहुत चुलबुली और बातूनी थी। वह कुछ बड़ा करना चाहती थी और रेडियो जॉकी बनकर उसने यह साबित भी किया।”
करियर को लेकर थी दुविधा
सिमरन के करियर में टेलीविजन और फिल्मों के ऑफर की भरमार थी। वह इस बात को लेकर उलझन में थीं कि टीवी सीरियल में काम करें या फिल्मों का इंतजार करें। उनकी मां के मुताबिक, “निर्देशकों ने उसे कहा था कि टीवी सीरियल में काम करने से फिल्में मिलने में दिक्कत हो सकती है। इस वजह से वह मानसिक तौर पर परेशान रहती थी।”
‘जम्मू की धड़कन’ का सफर
सिमरन ने 21 साल की उम्र में रेडियो मिर्ची से अपने करियर की शुरुआत की थी। अपनी आवाज के जादू से उन्होंने रेडियो जगत में अलग पहचान बनाई। बाद में वह गुरुग्राम चली गईं और फ्रीलांसिंग करने लगीं। इंस्टाग्राम पर उनके 7 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे और वह सोशल मीडिया पर भी खूब लोकप्रिय थीं।
27 दिसंबर को था बड़ा ऑडिशन
सिमरन के पिता ने बताया कि 27 दिसंबर को मुंबई में एक हिंदी धारावाहिक के लिए उनका ऑडिशन तय था। 1 जनवरी से उन्हें चंडीगढ़ में एक पंजाबी फिल्म की शूटिंग भी शुरू करनी थी।
अंतिम संस्कार और आखिरी पोस्ट
27 दिसंबर को सिमरन का अंतिम संस्कार जम्मू के नानकपुर में किया गया। इंस्टाग्राम पर उनकी आखिरी पोस्ट 13 दिसंबर को थी, जिसमें उन्होंने लिखा था, “अंतहीन खिलखिलाहट और अपने गाउन के साथ समुद्र तट पर बस एक लड़की।”
सिमरन की मौत ने उनके चाहने वालों और परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है। उनकी आवाज का जादू और उनकी मुस्कान हमेशा याद की जाएगी।
VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए “पर्दाफास न्यूज” चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।