
गाजीपुर – जमानिया कोतवाली क्षेत्र के अभईपुर नहर में लगे जाल को हटाने के दौरान एक विवाद खड़ा हो गया। सिंचाई विभाग के सिचपाल शत्रुघ्न कुशवाहा, अजय सिंह और अमीन श्रीरामकुमार जाल हटवाने का कार्य कर रहे थे और इस दौरान वीडियो बना रहे थे। तभी अभईपुर निवासी मनोज राजभर ने वीडियो बनाने से मना किया और शत्रुघ्न कुशवाहा का मोबाइल हाथ से छीनकर नहर में फेंक दिया।
इस घटना से नाराज सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने अभईपुर पुलिस चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई और नहर में लगे जाल को हटाकर एक टेम्पू में ले गए। शत्रुघ्न कुशवाहा ने बताया कि वे देवैथा से निगरानी करते हुए आ रहे थे और कई जगह जाल हटवाए जा रहे थे। जब वे अभईपुर पहुंचे, तो मनोज राजभर ने मोबाइल पर झपटा मारकर नहर में फेंक दिया।
वहीं, मनोज राजभर ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वह बाइक खड़ी कर रहा था, तभी उसका पैर घास में फंस गया और वह गिरने लगा। इस दौरान अनजाने में उसका हाथ शत्रुघ्न कुशवाहा से टकराया, जिससे मोबाइल नहर में गिर गया। घटना के बाद मनोज ने चार लड़कों के साथ मिलकर 2 घंटे तक नहर में मोबाइल खोजा, लेकिन मोबाइल नहीं मिल सका।
