Friday, August 15, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalएस.एस. पब्लिक स्कूल में गर्व और उल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता...

एस.एस. पब्लिक स्कूल में गर्व और उल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

गाजीपुर – नेवादा लावा स्थित एस.एस. पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 15 अगस्त का पावन पर्व पूरे गर्व, जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से ही स्कूल परिसर देशभक्ति गीतों से गुंजायमान रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी.टी.ओ. लव कुमार सिंह तथा विशिष्ट अतिथि नोनहरा प्रभारी निरीक्षक वेंकटेश तिवारी रहे।कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण और ध्वजारोहण से हुई, जिसे मुख्य अतिथियों और विद्यालय के प्रबंध निदेशक रामप्रसाद गुप्ता ने सम्पन्न किया। इसके उपरांत बच्चों ने देशभक्ति के नारे लगाए और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई, जिसके बाद बच्चों ने देशभक्ति गीतों व नृत्य नाटिका से सभी का मन मोह लिया।देश के प्रति समर्पण और शहीदों के बलिदान को दर्शाते हुए बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी को भावुक कर दिया। कार्यक्रम संयोजक सिद्धार्थ गुप्ता ने आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए देशहित में कार्य करने का संकल्प दिलाया।मुख्य वक्ताओं ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि हमें अपने शहीदों पर गर्व होना चाहिए, जिन्होंने हंसते-हंसते फांसी के फंदे को गले लगाया और हमें आजादी दिलाई।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित बच्चों, अभिभावकों और अतिथियों को मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता विवेकानंद पांडेय, सपा नेता राजेंद्र यादव, जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र यादव सहित अनेक गणमान्य लोग, विद्यालय के सह निदेशकगण, शिक्षकगण एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। अंत में प्रबंधक श्रीमती ममता गुप्ता ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button