
गाजीपुर – थाना सादात पुलिस ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज, 27 जनवरी 2025 को एक बड़ी सफलता हासिल की। थानाध्यक्ष कौशलेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मरदापुर रेलवे फाटक के पास से आशीष कुमार उर्फ झुल्लन (निवासी ग्राम बनगांव, थाना तरवां, जनपद आजमगढ़) को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से .315 बोर का अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। आरोपी के खिलाफ थाना सादात में मु.अ.सं. 09/2025, धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
थानाध्यक्ष सादात श्री कौशलेन्द्र प्रताप सिंह और उनकी टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है।