
गाजीपुर: जनपद न्यायालय गाजीपुर में अवकाश कैलेंडर वर्ष 2025 के तहत महत्वपूर्ण संशोधन किया गया है। माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा जारी अवकाश कैलेंडर के पैरा-7 के निर्देशानुसार, यदि कोई राष्ट्रीय या सार्वजनिक अवकाश अवकाश दिवस (जैसे रविवार) पर पड़ता है, तो उसके बदले किसी अन्य कार्य दिवस को अवकाश घोषित किया जाना चाहिए।
इसी क्रम में, रामनवमी का अवकाश 6 अप्रैल 2025 (रविवार) को पड़ने के कारण, इसके स्थान पर 14 अप्रैल 2025 को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर अतिरिक्त अवकाश घोषित किया गया था। किंतु अब उच्च न्यायालय द्वारा स्वयं 14 अप्रैल 2025 को डॉ. बी.आर. अंबेडकर जयंती पर अवकाश घोषित कर दिया गया है, जिससे पहले से घोषित अतिरिक्त अवकाश निरस्त कर दिया गया है।
इस स्थिति में 14 अप्रैल के स्थान पर अब 5 नवंबर 2025, दिन बुधवार (कार्तिक पूर्णिमा) को अतिरिक्त अवकाश घोषित किया गया है।
इसके अतिरिक्त, माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार गाजीपुर मुख्यालय स्थित समस्त न्यायालय, बाह्य न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन सैदपुर व मुहम्मदाबाद तथा ग्राम न्यायालय जखनियां और जमानियां चतुर्थ शनिवार, दिनांक 28 जून 2025 को सामान्य रूप से कार्य करेंगे।
इस संशोधित अवकाश व्यवस्था से अधिवक्ताओं एवं न्यायालयीन कार्यों में किसी प्रकार की असमंजस की स्थिति नहीं रहेगी।