Friday, January 16, 2026
Your Dream Technologies
HomePoliticsभाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का गाजीपुर में ऐतिहासिक स्वागत,...

भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का गाजीपुर में ऐतिहासिक स्वागत, तीन किलोमीटर लंबा काफिला बना आकर्षण

गाजीपुर । भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्यमंत्री पंकज चौधरी का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद गोरखपुर और मऊ के रास्ते वाराणसी जाते समय गाजीपुर जनपद में प्रथम आगमन पर भव्य, ऐतिहासिक और अभूतपूर्व स्वागत किया गया। निर्धारित समय से लगभग साढ़े तीन घंटे विलंब से पहुंचने के बावजूद कड़ाके की ठंड में भी भाजपा कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ डटे रहे। गाड़ियों का लगभग तीन किलोमीटर लंबा काफिला जनपद में चर्चा का विषय बना।

जिला प्रभारी डॉ. राकेश त्रिवेदी और भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय के नेतृत्व में गाजीपुर की सीमा हैदरगंज से लेकर वाराणसी जनपद की सीमा सिधौना तक फोरलेन मार्ग पर जगह-जगह प्रवेश द्वार, होर्डिंग, पोस्टर, बैनर और झंडों से पूरे जनपद को सजाया गया। शंखनाद, गाजा-बाजा, पुष्प वर्षा और माल्यार्पण के साथ प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार अभिनंदन किया गया। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने गदा भेंट कर उनका स्वागत किया।

हैदरगंज में स्वागत से अभिभूत प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की गर्मजोशी देखकर उनमें भी नया जोश आ गया है। उन्होंने कहा कि वे एक छोटे कार्यकर्ता के रूप में यहां तक पहुंचे हैं और कार्यकर्ताओं की भावनाओं को भली-भांति समझते हैं। केंद्रीय नेतृत्व ने जिस विश्वास के साथ उन्हें देश के सबसे बड़े प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर खरा उतरना उनका संकल्प है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि 2027 में पुनः प्रचंड बहुमत से प्रदेश में भाजपा सरकार बनाना लक्ष्य है।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास हैदरगंज गांव स्थित स्वागत स्थल पर क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, प्रदेश महामंत्री अमर पाल मौर्य, डॉ. राकेश त्रिवेदी और जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय के नेतृत्व में संयोजक मनोज सिंह व हजारों कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा और गगनभेदी नारों से स्वागत किया। इसके बाद मरदह ब्रह्म स्थान पर जितेन्द्र नाथ पांडेय, सियारामपुर में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह, भडसर में कुंवर रमेश सिंह, सरायबंदी में ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह, जंगीपुर में संकठा प्रसाद मिश्र, महाराजगंज में अच्छेलाल गुप्ता, नंदगंज में भानु जायसवाल, पहाड़पुर में प्रवीण त्रिपाठी, सैदपुर में संतोष चौहान और सिधौना में अखिलेश सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया गया। कैथी टोल प्लाजा से पूर्व कृष्ण सुदामा शिक्षण संस्थान के निदेशक डॉ. विजय यादव के नेतृत्व में भी भव्य अभिनंदन हुआ।

स्वागत समारोह में विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, पूर्व मंत्री विजय मिश्रा, पारसनाथ राय, सरोज कुशवाहा, भानु प्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, सुनील सिंह, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, धनंजय ओझा, शशिकांत शर्मा, डॉ. विजय यादव, डॉ. अवधेश सिंह (राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि), बृजनंदन सिंह, सानंद सिंह, राज्य कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव,किरण सिंह, पूर्व विधायिका सुनीता सिंह, कालीचरन राजभर, डॉ. राजकुमार सिंह गौतम, प्रो. शोभनाथ यादव, नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, जयप्रकाश गुप्ता, प्रमुख राजन सिंह, मनोज गुप्ता, राहुल राय, योगेंद्र सिंह, बृजेंद्र सिंह, अवधेश राय, सीता सिंह, आनंद राय, धर्मेंद्र सिंह, संतोष यादव, युवा नेता हिमांशु सिंह, भोनूराम सोनकर, कार्तिक गुप्ता, शैलेश राम, डॉ. अनिल राजभर, विश्वप्रकाश अकेला, सुमित तिवारी, झाबर सिंह, सचिंद्रनाथ सिंह लल्लन, शशिप्रकाश सिंह, धर्मेंद्र शर्मा , विनोद गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, सुनील कुशवाहा, मन्नू राजभर,अखिलेश राय, अविनाश सिंह, प्रमोद वर्मा, प्रांशु सिंह, गर्वजीत सिंह सहित सभी मंडल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button