
गाजीपुर – जमानियां स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 25 अप्रैल शुक्रवार से बीए और बीएससी प्रथम वर्ष में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. श्री निवास सिंह ने बताया कि छात्र किसी भी कार्यदिवस में स्वयं उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। प्रवेश समिति की बैठक में उन्होंने कहा कि संस्था गुणवत्तापरक शिक्षा हेतु संकल्पित है, जिससे हर छात्र भयमुक्त वातावरण में सीख सके।
बीए प्रथम वर्ष में 903 और बीएससी प्रथम वर्ष में 130 सीटें उपलब्ध हैं। वहीं, एमए प्रथम वर्ष (हिंदी, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र – 60 सीटें प्रति विषय, भूगोल – 35 सीटें) में प्रवेश स्नातक परीक्षा परिणाम आने के बाद शुरू होगा। परास्नातक में प्रवेश संबंधी जानकारी संबंधित विभागाध्यक्षों से ली जा सकती है।
बैठक में डॉ. संजय कुमार सिंह, प्रो. अखिलेश शर्मा, प्रो. अरुण कुमार, डॉ. नीतू सिंह, डॉ. जितेंद्र सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. अभिषेक तिवारी ने दी।
