Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGगाजीपुर - हाईवे पर पलटा सरसों तेल से भरा टैंकर, तेल लेने...

गाजीपुर – हाईवे पर पलटा सरसों तेल से भरा टैंकर, तेल लेने उमड़ी ग्रामीणों की भीड़


गाजीपुर -वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर सोमवार सुबह नंदगंज थाना क्षेत्र के नैसारे गांव के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सरसों तेल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसा चालक को झपकी आने के कारण हुआ। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।

टैंकर के पलटते ही उसमें भरा हजारों लीटर सरसों का तेल पास की एक खाली पोखरी में बह गया। कुछ ही देर में पोखरी सरसों तेल से लबालब हो गई। जब यह खबर आस-पास के गांवों में पहुंची, तो लोग बाल्टी, डिब्बा, ड्रम और यहां तक कि अपने स्कूटर-बाइक की डिक्की लेकर तेल लेने पहुंच गए।

हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग देर तक तेल भरते रहे। थानाध्यक्ष नंदगंज ने बताया कि अब तक किसी पक्ष से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है और मामले की जांच जारी है।

गौरतलब है कि इस समय सरसों के तेल की कीमत 150 से 180 रुपये प्रति लीटर तक है, ऐसे में ग्रामीणों में ज्यादा से ज्यादा तेल इकट्ठा करने की होड़ लग गई। पुलिस के मुताबिक टैंकर में करीब एक हजार लीटर तेल था। फिलहाल पुलिस टैंकर के मालिक और चालक की जानकारी जुटा रही है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button