
गाज़ीपुर – मरदह थाना क्षेत्र के टीसौरी से बहतुरा नहर मार्ग पर शुक्रवार दोपहर एक युवक बेहोशी की हालत में मिला। पुलिस ने उसे सीएचसी पहुँचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। युवक की पहचान गांई गांव निवासी मैकेनिक शेरू शर्मा के रूप में हुई। इलाज के बाद होश में आने पर युवक ने बताया कि उसकी शादी पिछले साल मार्च में हुई थी, लेकिन मई में उसकी पत्नी मायके चली गई और दस महीने से वहीं रह रही है। जब वह अपनी पत्नी की विदाई के लिए खड़वा गांव ससुराल गया तो वहां उसे प्रताड़ित किया गया और विदाई नहीं की गई। इससे आहत होकर उसने विषाक्त पदार्थ खा लिया। थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों से संपर्क कर जांच की जा रही है।
