
गाजीपुर: करोड़ों की ठगी और नौकरी के नाम पर रुपये ऐंठने की फरार मुख्य आरोपी महिला को बचाने और गोपनीय जानकारी लीक करने के आरोप में पुलिस के एक एसआई को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने रेवतीपुर थाने के चर्चित एसआई भोलानाथ सरोज के खिलाफ 23 मार्च को कार्रवाई करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। आरोपी एसआई को पुलिस लाइन से संबद्ध कर सख्त निर्देश दिया गया है कि बिना अनुमति जिला मुख्यालय न छोड़ें।
बक्शू बाबा कोचिंग एकेडमी ठगी कांड
रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नगदिलपुर स्थित बक्शू बाबा कोचिंग एकेडमी वर्ष 2024 में नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी के मामले में चर्चा में आई थी। इस एकेडमी के संचालक विनोद गुप्ता वर्तमान में जिला जेल में बंद हैं।
इस मामले में बिहार निवासी नीतू श्रीवास्तव सहित कुल 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। अब तक चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें से दो जमानत पर बाहर हैं, जबकि विनोद गुप्ता सहित दो अभी भी जेल में हैं। शेष 16 आरोपियों में शामिल नीतू श्रीवास्तव अब तक फरार है।
एसआई पर फरार आरोपी को बचाने का आरोप
नीतू श्रीवास्तव की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी पुलिस को पता चला कि एसआई भोलानाथ सरोज आरोपी को बचाने में मदद कर रहे थे और विभागीय गोपनीय सूचनाएं लीक कर रहे थे।
इस आधार पर उन्हें निलंबित कर दिया गया और जांच शुरू कर दी गई है। जमानिया सीओ रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि विवेचना में लापरवाही के चलते पुलिस अधीक्षक ने यह कार्रवाई की है। एसआई की विभागीय जांच जारी है।