
गाजीपुर: मरदह-जलालाबाद मार्ग पर जमुवारी गांव के सामने मंगलवार की रात तीन हमलावरों ने एक स्कूटी सवार युवक पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। इसके बाद हमलावरों ने उसकी स्कूटी में आग लगा दी, जिससे स्कूटी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया
लहुरापुर गांव निवासी अमित यादव बहलोलपुर चट्टी से स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहे थे। जमुवारी गांव के पास पहले से मौजूद तीन हमलावरों ने उनकी स्कूटी रोककर अचानक मारपीट शुरू कर दी।
हमलावरों ने अमित यादव को घायल करने के बाद उनकी स्कूटी में आग लगा दी। आसपास के लोगों ने घायल अमित को अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।
मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
घायल अमित यादव ने जमुवारी गांव के दो लोगों को नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
अमित यादव की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।