
गाजीपुर – थाना जंगीपुर क्षेत्र में पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हिन्दू धर्म के आराध्य प्रभु श्रीराम जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान गोविन्द कुमार पुत्र रामकेर राम, निवासी मदारपुर धधिया, थाना जंगीपुर, जनपद गाजीपुर, उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी मय हमराह पुलिस टीम ने आरोपी को मदारपुर चौराहे से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ थाना जंगीपुर पर मु0अ0सं0 79/25 धारा 299 बीएनएस व 67 आईटी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।