Wednesday, July 30, 2025
Your Dream Technologies
HomeEducationगाजीपुर में आरओ/एआरओ परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, 7505 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित"

गाजीपुर में आरओ/एआरओ परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, 7505 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित”

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 को नकल विहीन, शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने संयुक्त रूप से विभिन्न परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान अधिकारीगण आदर्श इंटर कॉलेज महुआबाग, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महुआबाग, आर्यन पब्लिक स्कूल जंगीपुर, शहीद स्मारक इंटर कॉलेज नंदगंज तथा लुदर्स बालिका इंटर कॉलेज गाजीपुर पहुंचे और केंद्रों की व्यवस्थाएं परखी।जनपद गाजीपुर में कुल 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा के दौरान प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी लगातार भ्रमणशील रहे जिससे परीक्षा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सकी। कुल 15216 अभ्यर्थियों में से 7505 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जिससे लगभग 49% अनुपस्थिति दर्ज की गई। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन की सक्रियता और समन्वय की सराहना की जा रही है।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button