Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGगाजीपुर DM-SP ने बच्चों को चॉकलेट देकर खुशियां बांटी

गाजीपुर DM-SP ने बच्चों को चॉकलेट देकर खुशियां बांटी


गाजीपुर। ईद की नमाज को देखते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने पुलिस बल के साथ ईद-उल-फितर त्योहार को शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए रूट मार्च किया।

रूट मार्च विशेश्वरगंज ईदगाह से शुरू होकर रौजा, एमएएच इंटर कॉलेज, बरबरहना, तुलसी का पुल, खुदाईपुरा, नखास, चीतनाथ, स्टेमरघाट, टाउन हॉल, प्रकाश टॉकीज, लालदरवाजा, कोतवाली और मिश्रबाजार तक निकाला गया।

जिलाधिकारी ने विशेश्वरगंज कैंप में ईदगाह पर मौजूद धर्मगुरुओं, मस्जिदों के इमाम और मौलानाओं से मुलाकात कर त्योहार को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और आपसी मेलजोल बनाए रखने का संदेश दिया।

इस दौरान ड्यूटी में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्कता से काम करने और त्योहार को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने ईदगाह पर आए बच्चों को चॉकलेट वितरित कर उनकी खुशियों में इजाफा किया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक शहर, उपजिलाधिकारी सदर और अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button