Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeUttar Pradeshहाथरस सत्संग भगदड़ - एसडीएम, सीओ और तहसीलदार समेत छह अधिकारी सस्पेंड

हाथरस सत्संग भगदड़ – एसडीएम, सीओ और तहसीलदार समेत छह अधिकारी सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 2 जुलाई को हुए सत्संग में भगदड़ और फिर लगभग 125 लोगों की जान जाने पर पूरे प्रदेश ही नहीं बल्कि पुरे भारत में चर्चा बना हुआ था।अंदेशा लगाया जा रहा था इस मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कड़ी कार्रवाई करेंगे जिसमें योगी आदित्यनाथ ने एक्शन लेते हुए एसआईटी रिपोर्ट के बाद योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. इस मामले में स्थानीय एसडीएम, सीओ और तहसीलदार समेत छह अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. एसआईटी ने अपनी 300 पेज की रिपोर्ट में इन अधिकारियों की लापरवाही बताई थी.

एसआईटी ने अपनी 300 पन्नों की रिपोर्ट में 125 लोगों के बयान दर्ज किए थे. इनमें हाथरस के डीएम आशीष कुमार, एसपी निपुण अग्रवाल से लेकर सत्संग की अनुमति देने वाले एसडीएम और सीओ सिकंदराराऊ और दो जुलाई को सत्संग की ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के बयान भी शामिल थे. इस रिपोर्ट में सत्संग का आयोजन करने वाली कमेटी पर निशाना साधा गया था, जबकि इसमें सूरजपाल उर्फ साकार विश्व हरि का नाम ही नहीं था.। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि इस कार्यवाही के बाद अभी और अन्य भी योगी सरकार के जांच के घेरे में है उनके ऊपर भी बहुत जल्द कार्यवाही की जाएगी।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button