गाज़ीपुर। भाजपा किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह सोमवार को लखनऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होते हुए जनपद पहुंचे। गहमर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने से पहले उनका जंगीपुर बाजार में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया।स्वागत के दौरान कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया और जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री बृजनंदन सिंह, दुर्गेश सिंह, सुधीर यादव, आदित्य गुप्ता, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष पवनसुत गुप्ता, पवनदीप कुमार, अभिषेक कुमार, अभिनव जायसवाल, सुमित गुप्ता, विशाल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।