गाजीपुर। अति प्राचीन रामलीला कमेटी हरिशंकरी के तत्वावधान में नगर के मोहल्ला हरिशंकरी स्थित श्री राम चबूतरा पर रामलीला के चौथे दिन शनिवार शाम 7 बजे राजतिलक की तैयारी, मंथरा–कैकेई संवाद तथा कोप भवन लीला का मंचन हुआ।इससे पूर्व कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी, उप मंत्री लव कुमार त्रिवेदी, मेला प्रबंधक मनोज कुमार तिवारी, उप प्रबंधक मयंक तिवारी, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, भरत और शत्रुघ्न की आरती-पूजा की। इसके बाद कलाकारों ने आदर्श रामलीला के क्रम में राजतिलक की तैयारी का सुंदर मंचन प्रस्तुत किया।लीला में दर्शाया गया कि महाराज दशरथ कुलगुरु वशिष्ठ से निवेदन करते हैं कि वे अयोध्या का राजतिलक अपने बड़े पुत्र श्रीराम को सौंपना चाहते हैं। गुरु वशिष्ठ उनकी इच्छा का अनुमोदन करते हुए इसे उचित ठहराते हैं। इसके बाद महाराज दशरथ मंत्री सुमंत को नगर सजवाने का आदेश देते हैं और पूरी अयोध्या उत्सवमय हो जाती है।इसी बीच दासी मंथरा नगर भ्रमण के दौरान सजावट देखकर कारण पूछती है। जब उसे राम के राजतिलक की जानकारी मिलती है, तो वह कैकेई के पास जाकर भरत के ननिहाल में होने और राम के राजतिलक की तैयारी का समाचार सुनाती है। मंथरा कैकेई को भरकाकर कोप भवन जाने की सलाह देती है। उसके बहकावे में आकर महारानी कैकेई अपने गहने उतारकर कोप भवन में चली जाती हैं।इस अवसर पर मंत्री ओमप्रकाश तिवारी, उप मंत्री लव कुमार त्रिवेदी, प्रबंधक मनोज कुमार तिवारी, उप प्रबंधक मयंक तिवारी, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।