
जंगीपुर – नेवादा के एस.एस. पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस का आयोजन बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ किया गया। इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. शुभश्री करिश्मा चौधरी (मेडिकल ऑफिसर, जिला मुख्यालय, ओडिशा) और जुवैती पटेल (उगमें स्कूल, सरबहल, झारसुगुड़ा, ओडिशा) ने दीप प्रज्वलन और ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
मुख्य अतिथियों ने स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान और उनकी शहादत पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को विद्यालय का प्राथमिक कर्तव्य बताया।
इस अवसर पर बच्चों ने स्वागत गीत, देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्वदेश प्रेम से जुड़े प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बी.डी. द्विवेदी ने सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुए भाईचारे और सौहार्द को मजबूत कर गणतंत्र और लोकतंत्र को सशक्त बनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन अमृता सिंह ने किया।

कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन से ममता गुप्ता, सह-निर्देशक शैलेन्द्र गुप्ता, सह-प्रबंधक सिद्धार्थ गुप्ता, उपप्रधानाचार्य रवि प्रकाश मिश्रा, शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
अंत में राम प्रसाद गुप्ता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।














