Thursday, October 30, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeपिनाक" पुस्तक का भव्य लोकार्पण समारोह संपन्न

पिनाक” पुस्तक का भव्य लोकार्पण समारोह संपन्न

गाज़ीपुर – शहर के द प्रेसीडियम इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में लेखक माधव कृष्ण द्वारा रचित निबंध संग्रह “पिनाक” का भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती और परमहंस बाबा गंगारामदास के चित्र पर दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण और पुष्पार्चन से हुई। डॉ. कादम्बिनी सिंह ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की और गायत्री परिवार के सदस्यों ने स्वस्तिवाचन किया।समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मांधाता राय ने की, जबकि मुख्य अतिथि चर्चित कवि देवेंद्र आर्य और सारस्वत अतिथि प्रो. अनिल राय थे। डॉ. राय ने कहा कि यह पुस्तक वैदिक-औपनिषदिक परंपरा के माध्यम से समाज की समस्याओं को उजागर करती है। प्रो. अनिल राय ने पुस्तक को बहुपठनीय व चिंतनशील बताते हुए पाठकों के लिए इसे प्रेरणास्रोत कहा।मुख्य अतिथि देवेंद्र आर्य ने पुस्तक की वैचारिक गहराई और विवेक की सराहना करते हुए लेखक को भविष्य का संभावनाशील साहित्यकार बताया। डॉ. शिखा तिवारी ने पुस्तक को युवाओं के वैचारिक विकास हेतु उपयोगी बताया।लेखक माधव कृष्ण ने आभार व्यक्त किया और समारोह में शहर के अनेक साहित्यकार व बुद्धिजीवी शामिल हुए।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button