Friday, January 23, 2026
Your Dream Technologies
HomePoliticsविशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन, समाज की एकजुटता पर दिया गया जोर

विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन, समाज की एकजुटता पर दिया गया जोर

गाजीपुर – मरदह विकास खण्ड क्षेत्र के महाहर रोड स्थित अटल उद्यान, गाधिपुरी में रविवार को सकल हिंदू समाज आयोजन समिति (खंड मरदह) के तत्वावधान में एक विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे हुई, जिसमें क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए। सम्मेलन का उद्देश्य हिंदू समाज में एकजुटता, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करना रहा।

सम्मेलन के मुख्य वक्ता प्रांत प्रचारक रमेश जी ने अपने संबोधन में हिंदू समाज को संगठित रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समाज की मजबूती से ही राष्ट्र का निर्माण संभव है और संगठन के माध्यम से सामाजिक बुराइयों को दूर किया जा सकता है। उन्होंने सामाजिक समरसता और आपसी सहयोग को समय की आवश्यकता बताया।

जिला प्रचारक प्रभात जी एवं जिला कार्यवाह बिपिन सिंह ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए समाज को जागरूक रहने और अपनी सांस्कृतिक विरासत को सुरक्षित रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लल्लन सिंह ने की। मंच पर कबीर पंथ के महंत जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

आयोजन को सफल बनाने में खंड कार्यवाह राजेश जी एवं खंड शारीरिक शिक्षण प्रमुख विपिन जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर मरदह ब्लॉक प्रमुख सीता सिंह सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button