गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा अंतर्गत शनिवार को गाजीपुर सदर ब्लाक परिसर में जिला स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योजनाओं के लाभार्थियों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के ऐसे नेता हैं जो अपने जन्मदिन को सदैव सेवा कार्यों के रूप में मनाते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण और दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण जैसी योजनाएं समाज को समृद्ध और सक्षम बना रही हैं।
सपना सिंह ने कहा कि दिव्यांगजनों को समाज में सम्मानित स्थान दिलाने का कार्य प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में निरंतर हो रहा है। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपनी योजनाओं के माध्यम से समाज की विषमताओं को दूर करने और प्रत्येक व्यक्ति को समृद्ध बनाने का मार्ग प्रशस्त किया है।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी पारस यादव ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में दिव्यांग लाभार्थियों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, एमआर किट और लेप्रोसी किट वितरित की गई।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला मीडिया प्रभारी एवं संयोजक शशिकांत शर्मा ने किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष आलोक शर्मा, काशी चौहान, गोपाल राय, रूपेश सिंह, सविता सिंह, गर्वजीत सिंह, प्रदीप राजभर, पंकज सिंह, वंशराज चौहान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।