गाजीपुर: जनपद के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कैरियर गाइडेंस फॉर गर्ल योजना के अंतर्गत प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक तथा नोडल अध्यापकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्राओं को आधुनिक करियर विकल्पों की जानकारी, नए ज्ञान से परिचय, बेहतर विकल्प चयन तथा जीवन को उज्जवल दिशा देने हेतु मार्गदर्शन प्रदान करना है।प्रशिक्षक के रूप में पूर्णेन्दु, प्रवक्ता, सिटी इंटर कॉलेज तथा शैलेंद्र कुमार, सहायक अध्यापक, राजकीय हाई स्कूल कटारिया द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। दोनों प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को बदलते समय में कौशल आधारित करियर तैयारी, विषय चयन, डिजिटल टूल्स के उपयोग, आत्म-मूल्यांकन, लक्ष्य निर्धारण तथा छात्राओं की काउंसलिंग तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।प्रशिक्षण में जनपद के सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालय, गाजीपुर से प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक एवं संबंधित नोडल अध्यापक शामिल हुए और सक्रिय प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के शुभारंभ में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण का उद्घाटन किया और कहा कि छात्राओं का सही समय पर करियर मार्गदर्शन उन्हें आत्मनिर्भर व सफल बनाने की मजबूत नींव देता है।अधिकारियों ने बताया कि यह प्रशिक्षण अध्यापकों को अपडेटेड करियर ज्ञान से लैस करने की एक अहम कड़ी है, ताकि वे विद्यालय स्तर पर छात्राओं को प्रभावी दिशा-निर्देश दे सकें। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने इसे उपयोगी एवं प्रेरणादायक बताया।














