
गाजीपुर: थाना कोतवाली पुलिस टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर प्रभु श्री राम पर अभद्र टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, उपनिरीक्षक (उ0नि0) सुमित बालियान व उपनिरीक्षक (उ0नि0) ओमप्रकाश मय पुलिस टीम ने अभियुक्त विशाल कुमार, पुत्र मुराली राम, निवासी ग्राम बहतुरा, थाना मरदह, जिला गाजीपुर (वर्तमान में ग्राम चक जीवधर, बकुलियापुर, थाना कोतवाली, जिला गाजीपुर में रह रहा था) को गिरफ्तार किया। अभियुक्त की उम्र करीब 23 वर्ष बताई जा रही है।पुलिस के अनुसार, आरोपी ने इंस्टाग्राम पर प्रभु श्री राम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएँ आहत हुईं। इस मामले में थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 210/2025 धारा 353(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
कोतवाली प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस तरह की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ या आपत्तिजनक टिप्पणी करने से बचें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।