Monday, October 13, 2025
Your Dream Technologies
HomeUncategorizedगाजीपुर: प्रेम प्रसंग में पूछताछ के दौरान महिला से मारपीट, दरोगा और...

गाजीपुर: प्रेम प्रसंग में पूछताछ के दौरान महिला से मारपीट, दरोगा और सिपाही निलंबित

गाजीपुर।  करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के गण्डप्पा गांव में पुलिस पर एक महिला की पिटाई का गंभीर आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि छह महीने पहले गांव में एक प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया था, जिसमें गांव के कल्लू बिंद पुत्र मार्कण्डे बिंद अपनी ही गांव की खुश्बू गोंड़ पुत्री भुवर गोंड़ को लेकर फरार हो गया था। इस मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही थी।

10 अक्टूबर को पुलिस जब गांव पहुंची, तो आरोपी कल्लू और उसके परिजन घर पर नहीं मिले। इसके बाद पुलिस ने उसी परिवार की बुजुर्ग महिला गुनिया देवी पत्नी स्वर्गीय ओमप्रकाश बिंद को पूछताछ के लिए थाने ले गई। परिजनों का कहना है कि गुनिया देवी का इस प्रेम प्रसंग से कोई सीधा संबंध नहीं था और वे वर्षों से अलग रहती थीं।

परिजनों के अनुसार, थाने में पूछताछ के दौरान पुरुष पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की, जबकि वहां कोई महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी। पुलिस हिरासत में घंटों तक रखे जाने के बाद जब गुनिया देवी की तबीयत बिगड़ गई, तब पुलिस उन्हें छोड़कर चली गई। परिजन जब उन्हें अस्पताल ले गए, तो उनकी हालत गंभीर बताई गई।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद मामला पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज रज़ा के संज्ञान में आया। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की और प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों — उपनिरीक्षक शाहिद सिद्दीकी तथा आरक्षी अंकित यादव — को निलंबित कर दिया।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button