
गाजीपुर। वाराणसी-भटनी रेल मार्ग पर स्थित हुरमुजपुर हाल्ट रेलवे स्टेशन के पास शनिवार देर शाम एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतका की पहचान सीमा गुप्ता (36 वर्ष) पत्नी रमेश गुप्ता, निवासी वृंदावन गांव, थाना बहरियाबाद, के रूप में हुई।
सूचना पर पहुंची बहरियाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि मृतका का सिर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया था। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
परिजनों ने इस हादसे को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया है। पुलिस ने कहा कि आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है।