
गाजीपुर – मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव में बुधवार सुबह काशीदास बाबा की पूजा की तैयारी के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। करंट की चपेट में आकर चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। मृतकों में यूपी पुलिस के कांस्टेबल रविंद्र यादव, अजय यादव, छोटेलाल और अमन यादव शामिल हैं। घायलों में अमेरिका यादव, संतोष यादव और जितेंद्र यादव हैं, जिनका इलाज मऊ के फातिमा अस्पताल में चल रहा है।इस हृदयविदारक घटना की सूचना मिलने पर गुरुवार को कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर गांव पहुंचे और शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने इस घटना को ईश्वर की माया बताते हुए कहा कि यह सिर्फ गांव ही नहीं, पूरे प्रदेश के लिए दुखद है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मृतक कांस्टेबल के परिवार को एक करोड़ रुपए और पत्नी को नौकरी सहित अन्य मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।मंत्री ने यह भी कहा कि बिना प्रशासनिक अनुमति के इतना बड़ा आयोजन करना चिंता का विषय है। पहले ऐसे आयोजन छोटे स्तर पर होते थे, लेकिन पहली बार बड़ी तैयारी की जा रही थी। इस मौके पर विधायक बेदी राम, आनंद यादव, रामनारायण यादव बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।