
गाजीपुर। शादियाबाद थाना क्षेत्र में एक नाबालिग रेप पीड़िता की प्रधान द्वारा धमकाए जाने के बाद सदमे से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि गांव के प्रधान ज्ञानेंद्र गुप्ता उर्फ बबलू ने उसे बयान बदलने के लिए धमकाया और मना करने पर चेहरे पर तेजाब फेंकने तथा पिता-भाई की हत्या करने की धमकी दी। धमकी से डरी किशोरी ने खाना-पीना छोड़ दिया और 3 फरवरी को तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
घटना का विवरण
परिजनों के अनुसार, 30 जनवरी को ग्राम प्रधान ज्ञानेंद्र गुप्ता उनके घर आया और किशोरी से बयान बदलने को कहा। उसने चेहरा जलाने और परिजनों को मारने की धमकी दी। इससे किशोरी डर गई और डिप्रेशन में चली गई। सदमे में आकर उसने खाना-पीना भी छोड़ दिया।
रेप और अपहरण का मामला
घटना की जड़ 14 जुलाई 2023 से जुड़ी है, जब गांव के ही मंटु राम और प्रधान ज्ञानेंद्र गुप्ता ने किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म किया था। 26 जुलाई को केस दर्ज हुआ, लेकिन पुलिस ने विवेचना के दौरान प्रधान का नाम हटा दिया। पीड़िता के पिता ने मुख्यमंत्री और डीजीपी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद हाल ही में जांच शुरू हुई।
पुलिस ने दर्ज किया केस
प्रधान की धमकी के कारण पीड़िता तनाव में आ गई और 3 फरवरी को तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम की मांग की है। पुलिस ने ग्राम प्रधान ज्ञानेंद्र गुप्ता उर्फ बबलू के खिलाफ धारा 108 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।