
गाजीपुर – ददरी घाट स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर प्रांगण में श्री चित्रगुप्त वंशीय सभा की बैठक संपन्न हुई। यह बैठक 22 मार्च 2025 को आयोजित होने वाले होली मिलन समारोह की तैयारियों को लेकर की गई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष आनंद शंकर श्रीवास्तव ने की।
संस्था के मंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष भी होली मिलन समारोह के अवसर पर एक भव्य कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें मशहूर कवि अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा और गोरखपुर के मेयर मंगलेश श्रीवास्तव होंगे।
इस बार संस्था ने निमंत्रण पत्र न बांटने का निर्णय लिया है। इसके बजाय, समाचार पत्र और सोशल मीडिया के माध्यम से ही आमंत्रण दिया जाएगा। मंत्री अजय श्रीवास्तव ने कहा कि होली सभी जातियों और वर्गों का उत्सव है, जिसमें सभी को बिना किसी संकोच के सहभागिता करनी चाहिए।
बैठक में नीरज श्रीवास्तव, प्रमोद सिन्हा, रवि श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, एडवोकेट सुशील वर्मा, मुनेंद्र श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव (मोनू), सुनील दत्त, अंजनी श्रीवास्तव, सभासद अजीत नारायण लाल, नितिन आनंद, विभोर श्रीवास्तव (टिल्लू), अनिल श्रीवास्तव (स्वामी जी), कमलेश श्रीवास्तव, अंजनी श्रीवास्तव, युवा अध्यक्ष संजीव अरुण श्रीवास्तव, क्षितिज श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
