गाजीपुर पुलिस ने गैंग IS-191 के पूर्व सरगना मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्सा अंसारी के बैंक खाते में जमा ₹8,91,268 की संदिग्ध धनराशि को फ्रीज कर दिया है। आफ्सा अंसारी ₹50,000 की इनामी और फरार घोषित अपराधी हैं, जिनके खिलाफ थाना कोतवाली, गाजीपुर में विभिन्न गंभीर धाराओं सहित गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं।यह कार्रवाई शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत 16 जून 2025 को की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि आफ्सा अंसारी द्वारा संचालित एसबीआई के यूपी सिविल सचिवालय, लखनऊ शाखा के खाता संख्या 10223102494 में जमा रकम संदिग्ध है।सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने संबंधित बैंक से समन्वय कर ₹8,91,268 की पूरी राशि को नियमानुसार फ्रीज कराया। पुलिस द्वारा बताया गया कि इस धनराशि की जांच की जा रही है तथा मामले में विधिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्यवाही जारी है।