
गाजीपुर। बढ़ती चोरी और वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण न कर पाने के चलते गोरा बाजार चौकी इंचार्ज राज कुमार शुक्ला को एसपी ने निलंबित कर दिया। विभागीय जांच के बाद शुक्रवार रात को यह कार्रवाई की गई। शुक्ला के स्थान पर पुलिस लाइन से शैलेश कुमार यादव को नया चौकी इंचार्ज नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा एसपी ने कई अन्य तबादले भी किए हैं। एसपी के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) राजीव कुमार पांडेय को बरेसर थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, वर्तमान बरेसर थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) भेज दिया गया है।
बुजुर्गा चौकी इंचार्ज अतुल कुमार मिश्रा को अब एसपी का नया पीआरओ बनाया गया है। उनकी जगह भांवरकोल थाने में तैनात उपनिरीक्षक को बुजुर्गा चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए यह कार्रवाई पुलिस महकमे की कार्यशैली में सुधार और जिम्मेदारी तय करने के लिए की गई है। एसपी ने चेतावनी दी कि लापरवाही पर भविष्य में भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।
