Wednesday, November 26, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalगाजीपुर पुलिस लाइन्स के क्रिकेट मैदान में हाई क्षमता फ्लड लाइट्स का...

गाजीपुर पुलिस लाइन्स के क्रिकेट मैदान में हाई क्षमता फ्लड लाइट्स का एमएलसी ने किया लोकार्पण

गाजीपुर – स्थित पुलिस लाइन्स के क्रिकेट ग्राउंड व क्रीड़ास्थल में बुधवार को ‘क्रिटिकल गैप्स’ और विधायक निधि योजना के तहत स्थापित 4 उच्च क्षमता वाली फ्लड लाइट्स का लोकार्पण भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल द्वारा जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा की गरिमामई उपस्थिति में किया गया।लोकार्पण के दौरान एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि यह खेल मैदान पुलिसकर्मियों के शारीरिक स्वास्थ्य, खेल भावना, टीमवर्क और आपसी समन्वय को सशक्त बनाने के उद्देश्य से विकसित किया गया है, जो विभागीय कार्यशैली को बेहतर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस बल का मानसिक और शारीरिक रूप से सुदृढ़ रहना आवश्यक है, जिससे समाज सेवा और कानून व्यवस्था संचालन में अधिक ऊर्जा और सकारात्मकता बनी रहे।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने मैदान को पुलिस बल के मनोबल और अनुशासन को बढ़ाने का सशक्त माध्यम बताते हुए कहा कि खेल गतिविधियां तनाव घटाने के साथ-साथ बल में समन्वय, सहयोग और रणनीतिक सोच को भी मजबूत करती हैं। उन्होंने कहा कि फिट पुलिस बल, सक्षम पुलिस बल की मूल आधारशिला है और यह मैदान उसी दिशा में एक सार्थक कदम है।कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, एमएलसी प्रतिनिधि प्रदीप पाठक, युवा भाजपा नेता हिमांशु सिंह, मनिहारी प्रधान संघ अध्यक्ष अंशु सिंह और एमएलसी प्रतिनिधि प्रदीप पाठक सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पुलिस अधिकारियों और युवाओं ने मैदान के विकास कार्यों की प्रशंसा की और इसे जिले में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने वाला नया अध्याय बताया।नव-स्थापित फ्लड लाइट्स के चालू होने से मैदान में अब शाम और रात के समय भी बेहतर दृश्यता के साथ अभ्यास व मैच खेले जा सकेंगे, जिससे पुलिस बल, युवा खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को समान रूप से लाभ प्राप्त होगा।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button