गाजीपुर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार महिला सशक्तिकरण हेतु चलाए जा रहे “मिशन शक्ति-05” अभियान के तहत जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया गया। सादात के ग्राम पंचायत इकरा, थाना बड़ेसर के ग्राम अमवा, थाना रेवतीपुर, थाना भॉवरकोल, थाना शादियाबाद के ग्राम धावा मोहब्बतपुर, थाना कासिमाबाद के ग्राम खजुहा, थाना दिलदानगर, थाना जंगीपुर, थाना मरदह के ग्राम सिंगेरा, थाना भुड़कुड़ा के पदुमपुर रामराय सहित अन्य थाना क्षेत्रों में पुलिस बल द्वारा हेल्पलाइन नंबर 1090, 1098, 1076, 112, 102, 108, 1930, 181 और विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।अभियान के तहत मुख्य बाजारों, संवेदनशील स्थानों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर पुलिस द्वारा पैदल गश्त कर मिशन शक्ति के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाई गई। सभी थाना क्षेत्रों में स्थापित मिशन शक्ति केन्द्रों में महिला जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद और मीटिंग आयोजित की गई, ताकि महिलाएं और बालिकाएं अपने अधिकारों और सुरक्षा उपायों के प्रति सजग रहें।सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस प्रशासन की एंटी रोमियो टीम ने संवेदनशील क्षेत्रों में चेकिंग की और शोहदों के खिलाफ कार्रवाई की। साथ ही वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया, जिसमें हूटर, काली फिल्म, लाल-नीली बत्ती, नंबर प्लेट पर शासकीय, जाति या धर्म से संबंधित शब्द/प्रतीक चिन्ह अंकित करने वाले और स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गई।मिशन शक्ति-05 अभियान के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण पर जोर दिया गया, जिससे जनपद गाजीपुर में महिलाओं के लिए सुरक्षित और जागरूक वातावरण सुनिश्चित हो सके।