
गाजीपुर: पुलिस अधीक्षक ने पुलिस भर्ती प्रक्रिया का किया निरीक्षणआज दिनांक 26 दिसंबर 2024 को गाजीपुर जनपद के पुलिस अधीक्षक महोदय ने रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती प्रक्रिया के तहत आरक्षी पदों पर हो रही डीवी (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन) और पीएसटी (फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट) का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने बायोमेट्रिक प्रक्रिया का अवलोकन किया और भर्ती प्रक्रिया के सुचारु संचालन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।