Thursday, October 9, 2025
Your Dream Technologies
HomeUncategorizedगाजीपुर में मिशन शक्ति-5.0 के तहत महिला चिकित्सकों और आशाओं का सम्मान...

गाजीपुर में मिशन शक्ति-5.0 के तहत महिला चिकित्सकों और आशाओं का सम्मान समारोह आयोजित

गाजीपुर। मिशन शक्ति-5.0 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिला चिकित्सक, एएनएम, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, आशा संगिनी और आशाओं के लिए गाजीपुर के विकास भवन सभागार में विशेष कार्यशाला और गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती अनीता देवी, सभासद नगर पालिका गाजीपुर ने की और उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का शुभारंभ किया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील पांडे ने श्रीमती अनीता देवी का पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और विभागीय कार्यक्रमों तथा स्वास्थ्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत उत्कृष्ट सेवा देने वाली चिकित्सक डॉ. ईशानी वर्धन, एएनएम सरोज राजभर, रितु सिंह, सीमा देवी तथा आशा संगिनी और अन्य आशाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उनके कार्यों की सराहना की गई और महिला स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण के महत्व पर चर्चा की गई।कार्यक्रम के दौरान महिला कल्याण विभाग द्वारा पर्सनल सेफ्टी और महिला जागरूकता पर आधारित विशेष अवेयरनेस सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें महिलाओं को अपने अधिकारों, सुरक्षा उपायों और स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी गई।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील पांडे, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार, प्रभुनाथ डीपीएम, अशोक, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर नेहा राय, लक्ष्मी मौर्य महिला कल्याण विभाग से, और स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य महिला स्वास्थ्य और सुरक्षा को बढ़ावा देना और स्वास्थ्य सेवाओं में सक्रिय योगदान देने वाली महिला कर्मियों को प्रोत्साहित करना था।इस कार्यक्रम से मिशन शक्ति-5.0 के तहत महिलाओं के स्वास्थ्य, सुरक्षा और सशक्तिकरण को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button