
गाजीपुर – दिलदारनगर थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर एक परिवार पर हमला करने का मामला सामने आया है। यह घटना 14 मार्च को सुबह 11 बजे हुई।
पीड़ित रामराज चौधरी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि त्रिलोकी बिंद के चार बेटों और खलिफा बिंद के तीन बेटों ने उन पर हमला किया। आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की और फिर मारपीट की। जब रामराज ने इस घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग करनी चाही तो आरोपियों ने उनका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया।
इसके बाद, आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। रामराज के भाई अक्षय कुमार जब अपनी जान बचाकर घर में भागे, तो आरोपी उनके पीछे दौड़ पड़े। आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की और घर की टीन की छत को भी नुकसान पहुंचाया।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों में उपेंद्र बिंद, राधेश्याम बिंद, लक्ष्मी बिंद, लालवाश बिंद (सभी त्रिलोकी बिंद के पुत्र) और विकास बिंद, राकेश बिंद, अवधेश बिंद (सभी खलिफा बिंद के पुत्र) शामिल हैं।
थाना प्रभारी अशोक मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच जारी है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।