हादसा – गाजीपुर में महाकुंभ स्नान से लौट रहे श्रद्धालुओं की भीषण सड़क दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। शनिवार को एक और महिला श्रद्धालु ने दम तोड़ दिया। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं का इलाज जारी है।
कैसे हुआ हादसा? ट्रेलर चालक ने बताया पूरा घटनाक्रम
गिरफ्तार ट्रेलर चालक ने पुलिस को बताया कि हादसे की शुरुआत पिकअप चालक द्वारा ओवरटेक करने से हुई। ओवरटेक करते समय पिकअप अनियंत्रित होकर एक डंपर से टकरा गई, जिससे उसका द्वितीय तल जैसा बना स्ट्रक्चर गिर गया और श्रद्धालु सड़क पर आ गिरे। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रेलर ने उन्हें कुचल दिया।
एफआईआर और गिरफ्तारी
मृतकों में शामिल सुधा चौरसिया के पति त्रिलोकी चौरसिया ने नंदगंज थाने में अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बड़हलगंज के पास आरोपी ट्रेलर चालक को शुक्रवार रात 11 बजे गिरफ्तार कर लिया।
मृतकों और घायलों की सूची
- मृतक: अमर सिंह, नित्या, श्याम सुंदर, सुधा चौरसिया, भगवानी, पुष्पा यादव, सुरेंद्र गुप्ता, इसरावती सिंह, सुभावती।
- गंभीर रूप से घायल: रामआशरे यादव, मुन्नी सिंह, अंश यादव, गुंजा देवी, आर्यन सिंह, वंदना सिंह, धानमती देवी, सोमारी देवी, घुरहु गुप्ता, गुलजार सिंह, सुभावती।
पुलिस की कार्रवाई जारी
थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है और चालक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है ताकि हादसे की पूरी जिम्मेदारी तय की जा सके।