गाजीपुर के भावरकोल क्षेत्र के ग्राम सभा रानीपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय आरोग्य पशु मेले का आयोजन किया गया, जहां पशुओं का निशुल्क इलाज किया गया और दवाइयां वितरित की गईं। मेले में पशु चिकित्सा, प्रजनन, बधिया करण, टीकाकरण, शल्य चिकित्सा, और बांझपन जैसे विषयों पर पशुओं का इलाज हुआ। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक सिंह ने पशुपालकों को दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के उपाय बताए, जबकि डॉ. अरविंद यादव ने पशुओं में बाहरी परजीवियों से बचाव के उपाय समझाए। इस अवसर पर फार्मासिस्ट ओमप्रकाश सिंह सहित अन्य अधिकारी और ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।